Mahindra XUV3XO मात्र 4.5 सेकंड में 0-60 km/h की रफ्तार प्राप्त करेगी | 20.1kmpl का माइलेज |
Mahindra XUV3XO: महिंद्रा का नया एसयूवी कार 29 अप्रैल को लॉन्च होगी | ये जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वालिस है इस कार को लेकर कंपनी द्वारा कई टीजर जारी की है जिसमे इस कार का कुछ डिटेल भी बताया गया है जैसे इसके परफॉर्मेंस,इंटीरियर फीचर्स आदि है
Mahindra XUV3XO car महिन्द्रा के द्वारा टीजर में बताया गया फीचर्स और परफॉर्मेंस |इस कार में अब तक का सबसे बड़ा SUNROOF देखने को मिलेगा इसकी एसयूवी कार माइलेज 20.1 kmpl होगा |
Mahindra XUV3XO: महिंद्रा के इस नई कार में तीन इंजन का ऑप्शन दिए जायेंगे | 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन , जो 110ps की पावर प्रदान करेगा.1.2 लीटर का TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा ये दूसरा इंजन का विकल्प है जो 117ps की पावर जनरेट करेगा.और तीसरा इंजन जो 1.5 लाइट डीजल इंजन होगा | इसके साथ ही 6 - स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स इसमें दोनो मिलेगा|
Mahindra XUV3XO का वीडियो
Mahindra XUV3XO को ड्राइविंग करने के लिए उसमे तीन मोड मिलेंगे - जिप, जैप और जूम.इसके ऑफिशियल टीजर से हमे मालूम चलता है की ये केवल 4.5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में इसे 12.36 सेकंड लगता है
Mahindra XUV3XO का Interiour :
इस कार का इंटीरियर की बात करे तो इसमें 10.25 इंच का दो टच स्क्रीन मिलेगा. इसमें से एक इन्फोटमेंट सिस्टम और दूसरा ड्राइवर डिस्प्ले होगा. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी रहेगा.इसमें 3- स्पोक स्टेरिंग व्हील,हरमन कार्डन का 7 - स्पीकर साउंड सिस्टम, वायर लेस चार्जिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध होगा|
Mahindra XUV3XO ka video:
Mahindra XUV3XO ki सेफ्टी
इस कार में सेफ्टी के लिए EBD के साथ एंटी - लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , 6 एयर बैग जिसमे ड्राइवर और पैसेंजर दोनो के लिए एयर बैग दिए जाएंगे| इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है|
0 टिप्पणियाँ