Force Gorkha 5 Door Launch News के बारे में बात करने से पहले आपको बताते चले की Force Moter द्वारा निर्मित Gurkha Series कार हमारे Indian army की फेवरेट कार में से एक है और दोस्तो ये बताने में मुझे खुशी होती है कि Force Moter एक भारतीय कंपनी है, तो लिए अब हम बात करते हैं फोर्स गुरखा 5 डोर कर के बारे में!
Force Gurkha 5 Door एक अपकमिंग 4X4 SUV कार में से एक चर्चित कार है इसकी टीजर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है जिसमे कुछ इंफॉर्मेशन निकला है ये कार 5 दरवाजे में आने वाली 7 सीटर कार होगी, इसमें 6 सीटर भी मौजूद होने की संभावना है और ये गोरखा सीरीज की एक बड़ी कार बन कर आने वाली है ये कार mahindra Thar 5 Door का कंपटीटर होगा।
Force Gurkha 5 Door का इंजन
फोर्स गुरखा 5 डोर कार की इंजन की तो इसकी इन्फोरेशन कुछ खास नही आया है लेकिन आने वाला पॉवरफुल होने वाला इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल गेयर के साथ आने वाली है इसमें नॉब डिजाइन में 4X4 गेयर को लाया जाएगा जिससे फुल स्पीड में कार को पाया जा सकता है।
Force Gurkha 5 Door interior| फोर्स गुरखा 5 डोर का इंटीरियर
यदि हम Force Gurkha 5 Door की teaser को माने तो इसके interior में dashboard का लेआउट को सिमिलर रखी गई है, infotainment स्क्रीन को पहले बड़ा किया गया है 9 इंच का टच स्क्रीन जो Apple car play और Android Auto सपोर्टेड होगा साथ ही तीन AC wind को देखा गया और इंस्टुमेन क्लस्टर को डिजिटल में लाया जाएगा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर सेंसर देखा गया, इस कार के थर्ड रो में जाने के लिए पीछे वाली दरवाजा का ही प्रयोग किया जाएगा।
Force Gurkha 5 Door Exterior| फोर्स गुरखा 5 डोर का एक्सटीरियर
Force Gorkha 5 Door की टीजर में 5 डोर देखा गया जो पहले जैसा ही डिजाइन में आता है फ्रंट में फुल सेटअप LED देखा गया हेड लैंप और डीआरएल एलईडी सेटअप में आता है इसके अतिरिक्त कार में अलॉय व्हील देखा गया जिसमे सीएट टायर को भी देखा गया फ्रंट में पियानो फिनिश में GURKHA लिखा हुआ आएगा रियर में बल्ब टेल लाइट का ही प्रयोग किया गया है।
Force Gorkha 5 Door Price | फोर्स गुरखा 5 डोर की कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार 5 डोर में आने वाली है जो मारुति जिम्नी का कंपटीटर होगी मारुति जिम्मी का कीमत 12.74 लाख - 14.79 लाख रूपये है, गुरखा 5 डोर की अनुमानित कीमत 15 लाख से 20 लाख तक होने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ