भारतीय बाजार की इलेक्ट्रिक कार, Full Detrais About India Electric Car इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी और सर्विस खर्चे आदि के बारे में आपको जानकारी देंगे और दुनिया के सबसे सस्ते कार का भी नाम बताएंगे.
Full Details about Indian Electric car
विषयसूची
1. इलेक्ट्रिक कार क्या है
2. इलेक्ट्रिक कार कैसे काम करती है और इसका बैटरी रेंज कितना है
3. इलेक्ट्रिक कार का एवरेज प्राइस और इसका बैटरी का प्राइस कितना होता है
4. टाइप ऑफ इलेक्ट्रिक कार
5. इलेक्ट्रिक कार को सर्विस करने में कितना खर्चा आता है
6. सस्ती प्राइस वाले इलेक्ट्रिक कार का नाम
7. दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार का नाम
इलेक्ट्रिक कार क्या है | WHAT IS ELECTRIC CAR.
इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक ऊर्जा से चलने वाली गाड़ी होती है जो बिना पेट्रोल या डीजल के चलती है इसमें इंजन के जगह मोटर का उपयोग किया जाता है इलेक्ट्रिक कार से पॉल्यूशन काम होती है और इसमें से किसी प्रकार के गैस उत्सर्जन नही होता है जिससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करता है|
इलेक्ट्रिक कार कैसे काम करती है और इसका बैटरी कितने समय में फुल चार्ज होता है | HOW TO WORK ELECTRIC CAR AND FULL BATTERY CHARGING TIME.
इलेक्ट्रिक कार बैटरी का पावर से चलती है जो की रिचार्जेबल बैटरी होती है इसमें एक मोटर लगा रहता है जो पहिए को घुमाता है इसमें जब गाड़ी को चलाया जाता है तब बैटरी से पावर मोटर तक जाता है जिससे मोटर ELECTRIC ENERGY को mechanical energy मे बदलता है जिससे गाड़ी का पहिया चलने लगता है यदि हम बैटरी को फुल होने का समय की बात करे तो काम से काम 30 मिनट और 12 घंटे से अधिक समय लग सकता है ये बैटरी का आकार और चार्जर पर डिपेंड करता है|
इलेक्ट्रिक कार का एवरेज प्राइस और इसका बैटरी का प्राइस कितना होता है |Avarage price of electric car and battery price
यदी हम इलेक्ट्रिक कार का एवरेज प्राइस इंडिया में बात करे तो 7 लाख से 8 लाख हो सकता है यदि पूरे वर्ल्ड में एवरेज प्राइस की बात करे तो 35 से 40 लाख के बीच हो सकता है यदि बैटरी की बात करे तो जीतने कार का प्राइस होता है उसके 30 से 35 % कीमत बैटरी का होता है|
इलेक्ट्रिक कार का प्रकार | TYPES OF ELECTRIC CAR
इलेक्ट्रिक कार का 4 प्रकार होता है
1. BATTERY ELECTRIC VAHICLE ( BEV)
2. HYBRID ELECTRIC VAHICLE (AEV)
3. PLUG-IN-HYBRID ELECTRIC VAHICLE (PHEV)
4. FUEL CELL ELECTRIC VAHICAL (FCEV)
BATTERY ELECTRIC VAHICLE (BEV) क्या है?
इस प्रकार के ELECTRIC VAHICLE केवल बैटरी से चलती है ये डीजल या पेट्रोल से नहीं चलती है बल्कि इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और रिचार्जेबल बैटरी होती है |इसमें बैटरी से MOTOR POWER लेता है लेकिन इंजन वाले कार के मुकाबले इनका RANGE कम होता है |लेकिन इन VAHICLE का फ्यूल के मुकाबले कम खर्चा होता है इन VAHICLE का चार्जिंग ELECTRIC GRIP से होता है ये आज कल बहुत POPULAR हो रही है|
HYBRID ELECTRIC VAHICLE (HEV) क्या है?
ये एक ऐसा VAHICLE होते है जो दो अलग तरह के POWER RESOURCES का उपयोग करते है इसमें एक TRADITIONAL INTERNAL COMBUSTION ENGINE होता है और एक इलेक्ट्रिक मोटर होता है जो बैटरी के द्वारा चलता है यानी इस प्रकार के VAHICLE में पेट्रोल \ डीजल और मोटर इन से चलती है जब ब्रेक लिया जाता है तो उससे बैटरी चार्ज किया जाता है|
PLUG - IN - HYBRID ELECTRIC VAHICLE क्या है?
ये VAHICLE हाइब्रिड इलेक्ट्रिक VAHICLE के ही जैसा है लेकिन इनमें एक अलग फीचर होता है इससे चार्ज करने के लिए EXTERNAL POWER SOURCE की जरूरत पड़ता है HYBRID VAHICLE में बैटरी को चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर नही दिया जाता है बल्कि वे ब्रेकिंग एनर्जी और इंजन के चलते हुए चार्ज हो जाता है इनमे केवल यही अंतर है|
FUEL- CELL - ELECTRIC VAHICLE (FCEV) क्या है?
ये एक DISTIL WATER से चलने वाली VAHICLE है जो पानी से ऑक्सीजन को अलग करके हाइड्रोज को फ्यूल की तरह इस्तेमाल करता है इस VAHICLE से POISON SMOKE की जगह OXYGEN निकलता है जो इस प्रकार के VAHICLE को ECO-FRIENDLY बनाती है|
इलेक्ट्रिक कार को सर्विस करने में खर्चा | ELECTRIC CAR SERVICE COST
electric car service मे लगभग 2000 से 3000 के बीच आ सकता है ऐसे हर कार का अलग अलग सर्विस का खर्चा आता है तो नीचे हम कुछ कार का सर्विसिंग का प्राइस बताने वाले है|
1. TATA TIAGO --- 1500 से 2000 रूपया के बीच आएगा
2. TATA PUNCH --- 3000 से 5000 के बीच आएगा
3. TATA NEXON --- 2000 से 6000 के बीच आएगा
4. STROM MOTORS R 3 --- इसका 3 महीने तक कोई भी सर्विस का खर्चा नहीं लगता है|
सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नाम | chapest electric car name
इंडिया में 38 इलेक्ट्रिक कार कंपनी उपलब्ध है इसमें से कई गाड़ी महंगी है तो कई सस्ती है तो नीचे दिए गए सस्ती गाड़ी का नाम|
1. strom motors R3 - 4.50 lakh
2. TATA TIAGO EV - 8 से 11.89 LAKH
3. MG COMET EV - 7 से 9.24 LAKH
4. TATA NEXON EV - 14.49 से 19.49 LAKH
5. TATA PUNCH EV - 10.99 से 15.49 LAKH
दुनिया के सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार का नाम |the world cheapest electric car name
दुनिया के सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार YAKUZA KARISHMA है जिसका प्राइस 1.75 लाख है|
0 टिप्पणियाँ