How can I wash my car at home in India? | मैं अपनी कार को घर पर कैसे धो सकता हूं?

How can I wash my car at home in india: दोस्तों गर्मी का मौसम चल रहा है और इस समय में रोड पर धूल\गर्दे बहुत ज्यादा उड़ते रहते हैं जिससे हमारी कार या गाड़ी गंदी हो जाती है तो आप अपनी कर को घर पर कैसे धो सकते है जिससे कर एकदम नहीं लग सके जब भी आप रोड पर निकले तो देखने वाले देखते रह जाए।

How can I wash my car at home in India?

How can I wash my car at home in India?

आमतौर पर कार किसी व्यक्ति की व्यक्तित्व को दर्शाती है, इंसान की ड्रेसिंग सेंस और कार क्लीनिंग उसकी पर्सनालिटी को दर्शाता है यदि आपकी कार गंदी हो तो यह आपकी पर्सनालिटी पर असर डालती है अपनी व्यक्तित्व और पर्सनालिटी को बरकरार रखने के लिए कई लोग अपने कार को वॉशिंग के लिए वाशिंग सेंटर ले जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने कार को घर पर ही धोलते हैं या फिर धोलवाते हैं।

किसी भी कार को दो पार्ट में सफाई किया जाता है आंतरिक और बाहरी (interior and exterior), कार की बाहरी सफाई आंतरिक सफाई की तुलना में आसान होता है आंतरिक सफाई में थोड़ी बहुत उलझने भी होती है लेकिन इसे आसन बनाने के लिए कुछ तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया जाता है 


How to clean car interior? कार की आंतरिक भाग को कैसे साफ करे?

कार की आंतरिक भाग को साफ करने के लिए हम कुछ उपकरणों का उपयोग करते है जिससे कार की आंतरिक भाग को जल्द और अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है जैसे की dashboards & trim care, car vacuums, upholstery care, plastic & rubber care और car cleaning gel इत्यादि उपकरण  है हम इन उपकरणों की मदद से कार के आंतरिक भाग को जल्द और आसान तरीके से पूरी तरह साफ कर सकते है।

कार की आंतरिक भाग को step by step कैसे साफ करें?

यदि कार में कोई ऐसा जगह है जहा पर हमारा हाथ नही पहुंच पता है उस जगह को car cleaning gel से आराम से साफ किया जा सकता है या हम car vaccum से भी साफ कर सकते है ऐसे तो car cleanning gel सस्ता मिलता है car vaccum से तो यदि आपके पास कम बजट है तो आप car cleaning gel का उपयोग कर सकते है ऐसे तो ऊपर दिए गए उपकरण को आप हमारे द्वारा दिए गए link पर click कर के आप purchase कर सकते है।


ये सभी प्रोडक्ट खरीदने के लिए निचे link पर क्लिक करें!


How to clean car exteriour? कार का बाहरी भाग को कैसे साफ करे?

कार का बाहरी भाग को साफ करने में हमे ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है यदि हम सबसे सस्ते में धोना चाहे तो हम सर्फ से या सेंपु से कार को धो सकते है इससे लिए हमें पानी की प्रेशर वाली वह वस्तु चाहिए, साथ ही एक soft sponge रुई का एक बड़ा टुकड़ा हो तो बेहतर होगा। पहले आपको पानी से पूरी कार को धोना है फिर धूल को अच्छी तरह कार से साफ कर लेनी है साफ करते समय सॉफ्ट स्पोंज रुई का प्रयोग करें इससे अपनी कर को धूल की स्क्रेच से बचा सकते है फिर आप कार सेंपू को पानी के साथ कार को सबसे पहले ऊपरी हिस्से से धोते हुए नीचे की तरफ आए और अंत में व्हील को धोए।

ठीक बाद, कार को माइक्रो फाईबर कपड़े से साफ करें इससे पानी सूखने से दाग-धब्बे नही होगे और आपकी कर बिल्कुल चमकती धमकती लगेगी।

ये सभी प्रोडक्ट खरीदने के लिए निचे link पर क्लिक करें!


कार को 2 मिनट में कैसे साफ करें?

यदि हमे कार को 2 मिनट में साफ करना हो तो हम wax की मदद से क्लीन कर सकते है हमे wax और एक माइक्रो फाईवर कपड़े की जरूरत होगी इनकी मदद से आप अपनी कार को 2 मिनट में साफ कर सकते है हम कोई भी ब्रांड का wax इस्तेमाल कर सकते है हम कुछ wax का आपको link प्रदान कर रहे जिसपर click कर के आप online purchase कर सकते है जैसे कुछ brand का नाम turtle wax, formula 1 wax, और chemical guys . इत्यादि ब्रांड है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ