Tata Punch .Ev और Mahindra XUV300 इन दोनो के बीच तुलना करेगे | और बताएंगे की इन दोनो कार में से कौन कार अच्छी है इनका प्राइस में कितना डिफरेंट है ये दोनो कार बाजार में बहुत ज्यादा पॉपुलर है इनमे से टाटा पंच एक इलेक्ट्रिक कार है और महिंद्र XUV300 ये इंजन से चलने वाली कार है
Tata Punch.ev car के स्पेसिफिकेशन,फीचर्स और नॉन - फीचर्स,टॉप स्पीड,प्राइस बैटरी लाइफ |
Tata Punch .Ev car का स्पेसिफिकेशन |
रेंज - 315km से 421km तक
पावर - 80.46 - 120.69 bhp
बैटरी कैपेसिटी -25 से 35 kwh
चार्जिंग टाइम डीसी - 56 min - 50kw(10 - 80%)
चार्जिंग टाइम ac - 3.6 hour 3.3kw(10-100%)
बूट स्पेस -366 लीटर
मैक्सिमम टॉर्क - 190nm
बॉडी टाइप - एसयूवी
Tata Punch.Ev car का फीचर्स और नॉन - फीचर्स|
इस कार का फीचर्स:पावर स्टीयरिंग,पावर विंडो फ्रंट,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,एयर कंडीशनर,ड्राइवर एयरबैग,पैसेंजर एयर बैग,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,अलॉय एहील,मल्टीफंक्सन स्टीयरिंग व्हील, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर आदि फीचर्स है
Tata Punch . ev car का नॉन - फीचर्स |
इसके नॉन - फीचर्स :फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग,ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन,स्पीड एसिस्टेंस सिस्टम,ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन,ब्लाइंड स्पॉट कॉलिशन अवॉइडेंस एसिस्ट,लेन कीप एसिस्ट, ई - कॉल & आई - कॉल,ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल,लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आदि नॉन - फीचर्स है इनका टाटा पंच एक में आभाव है
Tata Punch .Ev का टॉप स्पीड,प्राइस और बैटरी लाइफ|
इस कार की बेस मॉडल की कीमत 10.99 - 15.49 लाख तक टॉप मॉडल जाती है इस कार का टॉप स्पीड 140 km/h है और इसका बैटरी लाइफ 5 से 10 साल तक हो सकता है क्युकी इसमें लिथियम आयन बैटरी है जिसका लाइफ 5 से 10 साल का होता है
Mahindra XUV300 के स्पेसिफिकेशन,फीचर्स , टॉप स्पीड , प्राइस, |
Mahindra XUV300 का स्पेसिफिकेशन |
इस कार का स्पेसिफिकेशन के बारे बताएंगे जिससे नीचे आप देख सकते है|
- ARAI Mileage - 19.7 kmpl
- City Mileage - 20 kmpl
- Fuel type - diseal
- Engine Displacement - 1497cc
- No. Of Cyclender - 4
- Max power - 115.05bhp@3750rpm
- Max torque - 300nm@1500-2000rpm
- Seating capacity - 5
- Transmission type - automatic
- Fuel tank capacity - 42 litre
- Body Type - SUV
- Valves per Cylender - 4
- Gear Box - 6
- Drive type - FWD
- Diseal Hyway Mileage - 21kmpl
- Turning Radius - 5.3 metre
- Front Break Type - Disc
- Rear Break Type - Disc
- Alloy Wheel Size Front - 16 inch
- Alloy Wheel Size Rear - 16 inch
- No.Of Door -5
इस कार का फीचर्स:पावर स्टीयरिंग, पावर विंडफो फ्रंट,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,एयर कंडीशनर,ड्राइवर एयरबैग,पैसेंजर एयरबैग,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील,सेंट्रल लॉकिंग , चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म,साइड एयर बैग फ्रंट, सीट बेल्ट वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन,लाइव लोकेशन, नेविगेशन विथ लाइव ट्रैफिक,रिमोट डोर लॉक/अनलॉक आदि फीचर्स मौजूद है
Mahindra XUV300 का प्राइस और टॉप स्पीड |
महिंद्र XUV300 का बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख से शुरू होता है और 14.76 लाख तक इसका टॉप मॉडल्स मिलती हैं इसमें इंजन का 2 वेरिएंट होता है ,एक पेट्रोल इंजन और एक diseal इंजन होता जिस में पेट्रोल वाला इंजन होता है उसकी कीमत 7.99 लाख से 1`3.46 लाख तक जाता है और जो डीजल इंजन होता है जिसमे उसकी कीमत 10.22 लाख से 14.76 लाख तक जाता है और इस कार का टाइप स्पीड 160kmpl है
अब हम बात करने वाले है इन दोनो कार में बेहतर कौन सी है तो महिन्द्रा XUV300 से टाटा पंच एवी कार में कुछ फीचर्स ज्यादा है लेकिन टाटा पंच XUV300 कुछ हजार रुपए महंगे है क्युकी इनमे कुछ फीचर्स ज्यादा है महिन्द्रा से इसलिए ये महंगी मिल रही है महिन्द्रा XUV300 से पॉल्यूशन बढ़ता है लेकिन Punch से पॉल्यूशन नही बढ़ता है महिन्द्रा XUV300 यदि हमे 300 km जाना होगा तो हमारा वर्तमान का खर्चा लगभग 1500 रूपये के के आस पास होगा लेकिन punch में हमे 50 रुपया में ही हो जायेगा लेकिन इस को चार्जिंग होने में समय लगेगा |यदि हमे ये दोनो चाहिए तो हमे हाइब्रिड कार को खरीदना चाहिए | लेकिन ये आपको निर्णय लेना है की इन दोनो में से कॉन सा कार हमारे लिए अच्छा होगा लेकिन मैं आपको सजेस्ट करता हु की आप punch को खरीद सकते है ये इको फ्रेंडली है, अधिक फीचर्स है, इसके maintaince में काम खर्चा होगा , फ्यूल का टेंशन नहीं रखेगा|लेकिन ये आपको निर्णय लेना है मैने सिर्फ आपको बताया है यदि आपको टाटा का ये कार नही लेनी है तो आप महिन्द्रा के इलेक्ट्रिक कार को भी खरीद सकते है
0 टिप्पणियाँ