Toyota Fortuner Leader Edition On Road Price in India | टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का भारत में ऑन रोड कीमत

टोयोटा अपनी नई कार फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को लॉन्च कर दिया है दमदार फीचर से लैस और नया डिजइन के साथ मार्केट भौकाल मचाने वाली है।

Toyota Fortuner Leader Edition On Road Price in India
Toyota Fortuner Leader Edition On Road Price in India

Toyota Fortuner Leader Edition On Road Price in India:

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत की बात करें तो इस कार के तीन वेरिएंट बाजार में उतारा गया है 
1. Leader G - 29.85 लाख रूपये 
2. Leader V2WD - 32.42 लाख रुपये
3. Leader V 2WD - 33.94 लाख रुपये

On Road price इन सभी वेरियट का इस प्रकार हो सकता है।

1. Leader G - 34.65 लाख रूपये 
2. Leader V2WD - 36.90 लाख रुपये
3. Leader V 2WD - 40 लाख रुपये

Further Leader Edition Features


Toyota Fortuner Leader Edition:   फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन महत्वपूर्ण मोडिफिकेटिन के साथ एक नई लुक्स और फीचर्स के साथ आती है इसमें एक नए रियर और फ्रंट बैंपर डेजिंग मिलता है और रियर में ब्लैक डोर ट्रिम और ब्लैक साइड स्टेप्स दिया जाता है 18-इंच अलॉय व्हील के साथ दमदार लुक्स लेकर आती है, हेड लैंप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हाई -लो बीम ऑटोमैटिक ओन-ऑफ कंट्रोल और साइड मीरर और टेलगेट्स ऑटोमैटिक एडजस्टेबल फीचर्स के साथ आत है।

नई लीडर एडिशन को बाजार में 6 रंगो में उतारा गया है जिसमें प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, डार्क ब्लू मैटेलिक, इमोशनल रेड, डार्क ग्रे मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, डार्क ग्रे मैटेलिक और एटिट्यूड ब्लैक मीका रंगो के साथ उतारा गया हैं। 


Toyota Fortuner Leader Edition Color option


Toyota Fortuner Leader Edition Engine :

टोयोटा की की यह नई लीडर एडिशन फॉर्च्यूनर की इंजन की बात करें तो यह लीडर एडिशन 2.8 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ 204 bhp पॉवर और 420nm मैन्युअल गियर (MT) और 500nm ऑटोमेटिक गियर (AT) टॉर्क को जनरेट करती है इस गाड़ी को 4X2 व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया गया है।



Toyota Fortuner Leader Edition Features:

टोयोटा की इस नई नवेली कर में फीचर्स को बढ़ाया गया है टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को प्राप्त किया है जिसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग (BSM), रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), 6 पोजिशन पार्किंग सेंसर (PPS), 360° कैमरा, ब्रेक असिस्टेंट और हिल स्टार्ट असिस्टेंट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ