Electric car Vs Petrol Car Which Is Better | इलैक्ट्रिक कार vs पेट्रोल कार में से कॉन अच्छा है |

 इलेक्ट्रिक कार और पेट्रोल कार में हमे बहुत सारा अंतर देखने को मिलता है पेट्रोल कार में इंजन होता है वही इलेक्ट्रिक कार में इंजन की जगह मोटर होता है जो पहिए को घुमाता है 

electric vehicle


Electric car Vs Petrol Car Which Is Better |

Electric car  और पेट्रोल कार : 1. इलेक्ट्रिक कार में फ्यूल की जरूरत नहीं होती है 2. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जाता है 3. इलेक्ट्रिक कार में फ्यूल नही डाला जाता है 4. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में समय लगता है इसलिए लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिए इसे बार बार चार्ज करने की जरूरत होगी |  5. इलेक्ट्रिक कार में इंजन नही होता है इंजन की जगह पर मोटर होता है 6. इलेक्ट्रिक कार में फ्यूल से बहुत  ही कम कीमत लगता है चार्जिंग करने में 7. इलेक्ट्रिक कार जब चलती है तो आवाज नहीं करती है 8. इलेक्ट्रिक कार से धुवा नही निकलता है 9. इलेक्ट्रिक कार से पॉल्यूशन नही होता है 10. इलेक्ट्रिक कार का रनिंग कॉस्ट कम होती है |
Electric Car motor



 Petrol car : इस कार में फ्यूल की जरूरत होती है 2. इस कार को चार्ज नहीं किया जाता है 3. इसमें फ्यूल डाला जाता है  चार्जिंग की जगह पर 4. इस कार को फ्यूल डालने में समय नहीं मिलेगा है और इसे हम लॉन्ग ट्रिप पर आराम से ले जा सकते है 5. इसमें मोटर नही होता है बल्कि इंजन होता है 6. इसमें फ्यूल की कीमत अधिक लगता है चार्जिंग के मुकाबले 7. जब ये कार चलती है तब बहुत आवाज करती है इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले 8. इस कार से धुवा निकलता है 9.  इस कार से पॉल्यूशन होता है 10. इस कार का रनिंग कॉस्ट अधिक है इलेक्ट्रिक कार से |        

petro engine



इस से हमे मालूम चलता है की पेट्रोल कार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार का फ्यूचर है यदि बैटरी को बहुत ज्यादा एडवांस बना दिया जाए की यदि हम चार्जिंग में लगाए तो 2 मिनट के अंदर फुल चार्जिंग हाई जाए |           

Electric car vs Petrol car Which Is fastest |

इन दोनो कार में से इलेक्ट्रिक कार जल्दी स्पीड पकड़ती है और ये इंजन वाले कार से जल्दी गति प्राप्त करती है क्युकी  इलेक्ट्रिक  कार बहुत जल्दी टॉर्क पैदा करती है इलेक्ट्रिक कार का रनिंग कॉस्ट कम होती है |
    

Electric car Vs Petrol car Cost Calculator |

वाहन की कीमत : पेट्रोल कार और इलेक्ट्रिक कार में हमेशा इलेक्ट्रिक कार महंगा मिलती है क्युकी  इलेक्ट्रिक कार की जितनी कीमत होता है उसका 30% से 35% तक उसकी बैटरी की कीमत होती है  पेट्रोल से महंगा होने का कारण उसकी बैटरी है

ईंधन/चार्जिंग की लागत : पेट्रोल कार की बात करे तो यदि वे 20kmpl का माइलेज देती है और उसका फ्यूल कैपेसिटी 50 लीटर है तो उसे 1000 km चलने के लिए फ्यूल की कीमत लगभग 5000 रुपया लगेगा | लेकिन इलेक्ट्रिक कार जिसका रेंज 400km से 500km के बीच होता है तो इसे दो बार फुल चार्ज करने पर 1000km तक चलेगी तो चार्जिंग के कुल खर्चे लगभग 100 रुपया आएगा| तो इलेक्ट्रिक कार में बहुत कम खर्चा है पेट्रोल कार के मुकाबले | 

सिवेसिंग की लागत : पेट्रोल कार में अधिक लगता लगता है सर्विसिंग करने के लिए इसका सर्विसिंग आदि को करने में अधिक खर्चा लगता है क्युकी इसमें इंजन होता है जो हमेशा उसमे कुछ न कुछ खराब हुवा रहता है लेकिन इलेक्ट्रिक कार में पेट्रोल कार के मुकाबले बहुत कम सर्विसिंग का लागत लगता है इसमें बैटरी और मोटर होता है


टोटल ओनरशिप कॉस्ट : तो हमने ऊपर देखा की पेट्रोल कार की लागत इलेक्ट्रिक कार से लगभग 8 से 10 गुना ज्यादा  है 

Electric Car Vs Petrol Car Weight |

इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल कार से भारी होती है इसलिये क्युकी इसमें मोटर और भारी भारी बैटरी होती है जिसके कारण इलेक्ट्रिक कार , पेट्रोल कार से भारी होती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ