2024 हुंडई अल्काजार अब भारत में बिक्री के लिए तयार है ये एसयूवी दो इंजन विकल्प के साथ आई है : 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 - लीटर टर्बो डीजल इंजन। इन दोनो में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है आप कोई भी विकल्प को चुन सकते है ।
बेहेतर आराम के लिए पीछे का सीट
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट छह या सात सीटर बाजार में उपलब्ध है आप इनमे से कोई भी खरीद सकते है पिछले मॉडल्स में कैप्टन सीट और एक बड़ा सा पैनारोमिक सनरूफ था, लेकिन 2024 वाले मॉडल्स में नए फीचर्स जोड़ा गया है जैसे दूसरी पंक्ति के सीट में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और कॉलिंग सिस्टम दिया है और साथ ही एडजस्टेबल सीट भी दिया गया है जिससे यात्रियों को लंबे यात्रा में उन्हें बैठने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट का नया डिजाइन
2024 वाली अल्काजार का डिजाइन पहले वाली अल्काजार से काफी अच्छा और आकर्षक डिजाइन है नए अल्काजार में H-Shaped LED DRL s, क्वाड बीम एलईडी हेड लैंप और,डार्क क्रोम ग्रिल दिया गया है जो एक आकर्षिक और नए डिजाइन है पीछे की तरफ एक नया स्पॉयलर और कनेक्टेड led टेल लैंप है जो पीछे से देखने में काफी प्रीमियम लगता है।
हुंडई alcazar फेसलिफ्ट की शानदार सुविधाएं
हुंडई अल्काजार में आराम के लिए दो 10.25 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ही में दोनो ज्वाइंट है और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी एक पैनल दिया है जो इस कार को एक अलग नए डिजाइन और प्रीमियम लुक देता है और इसमें ड्यूल जोन एसी और आठ स्पीकर बॉस ऑडियो सिस्टम के साथ जो अंदर बैठे यात्री को अपने अनुसार क्लाइमेट को कंट्रोल कर सकते है और बॉस ऑडियो सिस्टम से बहुत ही शानदार म्यूजिक बजेगा जिससे यात्री को यात्रा करते समय वो आराम से अपने यात्रा को पूरी कर सकते है और इसमें NFC तकनिक वाली डिजिटल कुंजी दिया गया है जो स्मार्ट फोन या स्मार्टवॉच से कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है ।
ADAS Technology
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में लेबल 2 ADAS दिया गया है जिससे इस कार का सेफ्टी में बढ़ जाती है इसमें आपको एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,सराउंड व्यू मॉनिटरिंग,लाने कीप और ब्लाइंड स्पॉट जैसे और बहुत सारे सिस्टम दिए गए है इसमें साथ ही अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो छह एयरबैग्स,हिल स्टार्ट एसिस्ट और रैन सेंसिंग वाइपर जैसे बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट है डाइमेंशन
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की लंबाई 4560 मिमी,चौरई 1800 मिमी और ऊंचाई 1710 मिमी है इसका व्हीलबेस 2760 मिमी है इस बड़े आयाम के साथ इसे आकर्षक और स्थिर बनाता है।
इन सभी सुविधाओं के साथ ये कार देखने और ड्राइविंग में बहुत ही आरामदायक अनुभव प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ