इस फीचर्स के लिए कई कंपनी ग्लोबल पार्टनरशिप की है और इनके आइडिया से कार दुर्घटना बहुत कम देखने को मिलेगा यदि इसे इंप्लीमेंट किया तो साथ ही रेंज में भी बढ़ोतरी होगी।
तो चलिए शुरू करते है क्या इनका आइडिया इफेक्टिव है या नही, तो हम बात करते है की कौन कौन सी कंपनी ने पार्टनरशिप की है KIA, GEOTAB और 42DOTS ये तीन कंपनी ने ग्लोबल लेबल पर पार्टनरशिप की है ये कंपनी कार में जितने भी सॉफ्टवेयर होगे उन्हें डालेंगे जैसे एक AI जो रियल टाइम डाटा को इकट्ठा करके बताए और बहुत सा कुछ चलिए उनके बारे में बात करते है।
- रास्ते की योजना - जैस की कोई कार जा रही है एक रास्ते से और उसमे AI लगाया गया है वो पता करेगा की क्या टार्फिक अधिक है या नही तो ये उन पीछे आ रही करो को सूचित करेगा की रास्ता अच्छा है या नही ट्रैफिक अधिक है या नही तो इससे फ्यूल बचेगा और टाइम भी बचेगा आपको दूसरा रास्ता बताएगा ये AI जिससे आपका टाइम और फ्यूल दोनो बचेगा।
- वाहन का स्वस्थ और मेंटनेंस - इस फीचर्स से वहां के अधिकतर पार्ट में सेंसर लगाया जाएगा और उससे ये AI ड्राइवर को अलर्ट करेगा की आपके कार में क्या हुवा है क्या कार में कोई दिक्कत है या नही ये सब बताएगा ड्राइवर को जिससे बड़ा हादसा होने से बचा जा सकता है।
- एनर्जी एफिसिंसी - इस फीचर्स ड्राइवर को मालू चलेगा की हमारी कार कितनी रेंज दे रही है कहा कितना फ्यूल इस्तेमाल हुवा,ये सब इस फीचर्स से मालूम चलेगा ।
- OEM DATA का एक्सेस करेगी कंपनी और भी बेहेतर बनाने की कोशिश करेगी इस फीचर्स को ताकि कस्टर को कोई और दिक्कत न सहना पड़े।
0 टिप्पणियाँ