तो दोस्तो हाल ही में MG द्वारा लाए गया एक स्कीम जिसको BASS स्कीम कहा जा रहा है इस स्कीम से MG की EV कार को खरीदने पर आपको बहुत ज्यादा छूट मिलने वाली है क्या है ये स्कीम आइए इसपर चर्चा करते है
BASS (Battery as-a service) स्कीम क्या है
ये एक ऐसा स्कीम है जिसमे यदि आप mg की comet ev और zs ev को खरीदते है तो आपको bass schee के तहत आपको उस कार में बैटरी नही दिया जाएगा बल्कि उस बैटरी को कंपनी आपको सर्विस के रूप में प्रदान करेगी जैसे mg ka कोई कार है उसकी कीमत मान लेते है 10 लाख रुपया यदि आप bass scheme के अनुसार खरीदते है तो उस कार में बैटरी नही दिया जाएगा जिससे आपकी कार सस्ती हो जायेगी क्योंकि कार की जितनी कीमत होती है उसके 30 या 40% से ज्यादा बैटरी की कीमत होती है तो इस हिसाब से वो कार आपको 6 लाख या 7 लाख के बीच में मिल जायेगी और आपको कंपनी उस कार को चलाने के लिए बैटरी देगी और पर किलोमीटर के अनुसार वो आपसे पैसा लेगी ये कार के कीमत के अनुसार पैसा लेगी यदि 10 लाख या इससे नीचे वाली carp के लिए लगभग प्रति किलोमीटर 2.5 रुपया से 3 रुपया तक लेगी
ये स्कीम किनके लिए अच्छा है
ये स्कीम उन कस्टमर के लिए सबसे अच्छा है जिन्हे प्रतिदिन ज्यादा ज्यादा दूरी को तय करना होता है और जिन्हे एक ही बार अपना पैसा इन्वेस्ट नही करना है इन कार पर तो उनके लिए बहुत ही शानदार स्कीम है
ये स्कीम किनके लिए नहीं है
ये स्कीम उन लोगो के लिए नहीं है जिन्हे जायदा दूरी तय नहीं करना होता है जो व्यक्ति महीने भर में 1500 किलोमीटर से कम दूरी तय करेगा उन्हें इस स्कीम से घटी होगी क्योंकि आप कार को चलाए या ना चलाए आपको हर महीने 5250 रुपया देना होगा जो साल का 63000 रुपया होता है ये चार्ज कार की कीमत के अनुसार अलग अलग हो सकता है तो ये स्कीम हर कोई के लिए नहीं है जो व्यक्ति जायदा दूरी तय करता है उसके लिए ये फायदा वाला सौदा हैं
इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा
इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है की MG Motor एक साल के लिए फ्री पब्लिक चार्जिंग और बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी भी ऑफर कर रहा है अब आपको डिसाइड करना है की आप बिना बैटरी वाला कार लेगे या बैटरी के साथ कार लेगे
इस स्कीम से अधिक बैटरी के खर्चे से आप बच सकते है लेकिन आप इस स्कीम का लाभ तभी उठाए जब आपको जायदा दूरी तय करनी होती हो अन्यथा आप बहुत जायदा घाटे में हो सकते है
0 टिप्पणियाँ