Hyundai Inster Cross के बारे में जानने के लिए सब कुछ: Features, Price, Competitor car, और भारत में Launch!
तो दोस्तो हाल ही में हुंडई ने इस कार को लॉन्च करने की घोषणा की है, इसे खास शहरी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, ये एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसका बॉडी का प्रकार क्रॉसओवर होने वाला है ये एसयूवी और हाचबैक दोनो को मिलकर बनती है क्रॉसओवर कार,तो हम इस कार के बारे आइए नीचे चर्चा करते है।
Hyundai Inster Cross:Design And Features!
इस कार की डिजाइन की बात करे तो आपको चौड़े और आयताकार फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिल सकता है जो इसे एक दमदार और चौड़ा लुक देगी, इसमें आपको एंबोस्ड ब्लैक क्लैडिंग और 17 - इंच एल्युमिनियम एलॉय व्हील देखने को मिल सकता है इसके इंटीरियर की बात करे तो आपको स्टाइलिश अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकता है इसके dahboard का डिजाइन बहुत प्रीमियम देखने को मिलेगा जिसमें आपको एक बड़ा सा इंफोटेनमेंट सिस्टम , एसी,और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा साथ ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग देखने को मिलेगा।
Hyundai Inster Cross:Price and Launch Date in India!
इस कार की अभी तक एग्जैक्ट कीमत तो नहीं आया है लेकिन इसका कीमत 12 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकता है ये अनुमान लगाया जा रहा है, और इसका भारत में लॉन्च मिड 2025 में होने की काफी उम्मीद है तो देखते है।
Hyundai Inster Cross: Competitor!
इस कार के कई सारे कंपटीटर है जिनमें से कुछ इंडियन कारों को बताएंगे तो।
- Tata Punch EV
- Tata Tiago EV
- Citroen EC3
- MG Comet EV
ये रहे इस कार के कंपटीटर है तो आपको इस ब्लॉग को पढ़ने पर कैसा लगा ये कमेंट में जरूर बताए,धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ