MG ZS EV के दामों में बदलाव: जानें क्या है नई कीमतें"
MG ने अपनी सभी कारों के दामों में बढ़ोतरी की है जिसमें MG ZS EV भी मज़ूद है तो चलिए उस कार के कुछ वेरिएंट पर कितना कीमत बढ़ा है और किसपर नहीं बढ़ा है इस बात पर चर्चा करते है।
MG ZS EV: का क्या है नए दाम?
तो चाहिए इस कार के वेरिएंट वाइस हम बात करते है जो nicche दिया जा रहा है।
- Essence Dark Grey ZS EV: इस वेरिएंट की कीमत में 32,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
- 100 Year Edition और Essence Dual - Tone Iconic Lvory: इन वेरिएंट की की कीमत की बात करे तो इनपर 31,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
- Exclusive Plus Dark Grey: इस वेरिएंट पर 30,200 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है।
- Exclusive Plus Dual - Tone Iconic: इस वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
हालांकि, एंट्री - लेवल Executive और Excite Pro वेरिएंट के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।
MG ZS EV: नई कीमतों का प्रभाव
इस कार के दामों में बढ़ोतरी का प्रभाव इसके कीमतों पर डालती है, जो अब इसकी कीमत 18.98 लाख रूपये से लेकर 25.75 लाख रुपए तक हो गई,अब आपको डिसाइड करना है कि हमें लेना है इस कार को या नहीं सभी कार कंपनी ऑफर दे रही है और इस कंपनी ने तो ऑफर की जगह अपनी कारों का दाम ही बढ़ा दिया, तो दोस्तो आपको ये ब्लॉग उपयोगफूल लगा या नहीं अगर इस ब्लॉग को पढ़ने में कोई भी दिक्कत आता है तो आप कमेंट में जरूर बताए।
0 टिप्पणियाँ