2025 महिंद्रा XUV 3XO EV: डिज़ाइन, फीचर्स और लॉन्च से पहले की जानकारी
दोस्तो अभी, कुछ महीने पहले ही 3XO इंजन वेरिएंट को लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की भी घोषणा कर दी है तो दोस्तो ये एक किफायत इलेक्ट्रिक कार होने की काफी संभावनाएं है, चलिए इसके पूरा डिटेल्स की बात करते है।
2025 Mahindra XUV 3XO EV: पावरट्रेन
आपको XUV400 में जो बैटरी दिया गया है वहीं बैटरी इसमे दें की काफी उम्मीद है उसमें दो बैटरी पैक दिया गया है जो पहला 34.5kwh और दूसरा 39.4kwh का बैटरी है जिनका रेंज, पहले का 375 किलोमीटर है और दूसरे का रेंज 456 किलोमीटर है और ये एक सिंगल चार्जिंग पर देखने को मिलेगा, इसकी मोटर की पावर और टॉर्क की बात करे तो 147 bhp (ब्रेक हॉर्स पावर) और 310 nm का टॉर्क देखने को मिल सकता है,ये XUV 400 का मोटर का पावर और टॉर्क है। तो इसी के अनुसार आपको देखने को मिल सकता है या अगर दूसरा मोटर भी लगाया जाएगा तो आपको इसके आस पास का ही पावर और टॉर्क देखने को मिलेगा।
2025 Mahindra XUV 3XO EV: फीचर्स
तो दोस्तो आपको 3xo इंजन वेरिएंट में था वही फीचर्स मिलने का काफी उम्मीद है लेकिन उसमें आपको बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि हर समय टेक्नोलॉजी बढ़ रही है।
- नया बंपर का डिजाइन देखने को मिलेगा।
- नए एलॉय व्हील।
- ड्यूल टोन ब्लैक और वाइट अपहोल्स्ट्री थीम देखने को मिल सकता है।
- नए टच - स्क्रीन देखने को मिल सकता है।
- वायरलेस मोबाइल चार्जिंग देखने को मिलेगा।
- मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा।
- आपको इसमें अलग अलग ड्राइविंग मोड दिया जा सकता है।
2025 Mahindra XUV 3XO EV: कौन - कौन सी कारों से मुकाबले
महिंद्रा 3xo ev का सीधा मुकाबला टाटा NEXON इलेक्ट्रिक कार से होने वाली है और भी कई कार है या आने वाली है जिनसे इस कार का मुकाबला होने वाला है तो देखते है किस किस कार से इसका मुकाबला होने वाला है।
2025 Mahindra XUV 3XO EV: लॉन्च डेट और कीमत
इस कार की लॉन्च डेट की बात करे तो ये कार 2025, जून या जुलाई के महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसकी कीमत की बात करे तो 12 लाख रुपए में ये कार देखने को मिल सकता है। ये लॉन्च और प्राइस EXPECT किया गया है इस बात को ध्यान में रखे, लेकिन इसी के आस पास आने वाले है क्योंकि बहुत सारे लोग ने ये EXPECT किया है ।
0 टिप्पणियाँ