MG ZS EV अब नहीं होगी लॉन्च, ES5 लेगा स्थान,क्या है बदलाव और क्या है कारण!
तो दोस्तो हम इस कार के बारे में बात करे तो ये एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे बहुत सारे लोगों ने पसंद किया इस कार को,अब इस नाम से कार लॉन्च नहीं होगी,आइए हम इस मुद्दे पर बात करते है क्यों नहीं आयेगा अब MG ZS EV कार,क्या है कारण है ।
MG ZS EV से ES5: एक नया बदलाव:
MG ZS EV अब कार लॉन्च नहीं होगी,हम इस मुद्दे को थोड़ा अच्छे से समझते है, 2024 में पेरिस मोटर शो में कंपनी ने घोषणा की है कि अब इस नाम से कार लॉन्च नहीं होगी, लेकिन ये सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए है यानी कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल MG ZS EV के नाम से लॉन्च नहीं होगी बल्कि इसका नाम MG ES5 रख दिया है, जो इस कार से अधिक फ्यूचरिस्टिक होगी,और इससे अधिक फीचर्स भी देखने को मिलेगा,और इस ES5 को एक नया एसयूवी के रूप में देखा जा रहा है, जो MG ZS से काफी अलग होगा, इस नाम को अभी तक सभी देशों में नहीं हटाया जाएगा बल्कि कुछ देशों में ही इस नाम से अब इस कार को लॉन्च नहीं करेगी जैसे यूरोप और चीनी बाजारों में ,लेकिन कुछ देश है जैसे भारत में अभी इसी नाम से इस कार लॉन्च किया जा सकता है, तो चलिए हम इसके बारे हम इसके डिजाइन, फीचर्स, पावरट्रेन etc के बारे में जाने।
MG ZS EV से ES5: एक्सटीरियर डिजाइन:
इस कार की बाहरी डिजाइन की बात की जाए तो आपको इसके बाहरी डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा, जैसे हैडलाइट और ड्यूल फंक्शन Drls का नया डिजाइन होगा, जो MG ZS से काफी अलग होने वाला है, जो इसको स्टाइलिश और प्रीमियम कार का लुक देता है, और इसका फ्रंट ग्रिल, स्टांस, और टेल लाइट आपको ZS EV जैसा ही देखने को मिलेगा।
MG ES5 EV: इंटीरियर डिजाइन:
इसके इंटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो आपको सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगा जो बहुत ही प्रीमियम होने वाला है,आपको दो बड़े touch screen देखने को मिलेगा,और इसमें आपको जायदा बटन देखने को नहीं मिलेगा, अधिकतर काम टच स्क्रीन के माध्यम से ही होगा,आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अलग और नए डिजाइन में देखने को मिलने वाला है।
MG ES5 EV: पावरट्रेन और परफॉर्मेंस:
MG ES5 में आपको 49.1kwh और 62.2 kwh का दो बैटरी देखने को मिलेगा, जो पहला लगभग 425 किलोमीटर का रेंज देगा और साथ ही दूसरा 525 किलोमीटर का रेंज देने वाला है, ये बैटरी पैक CATL द्वारा बनाया जाएगा, इसकी मोटर की बात करे तो वो लगभग 174 bhp का पावर जेनरेट करेगा और 280 nm का टॉर्क पैदा करेगा।
MG ZS EV से ES5 EV: क्या है बदलाव का कारण:
ZS EV se ES5 ये केवल एक नाम परिवर्तन नहीं है बल्कि बल्कि कई कारण है जिनके बारे में हम बात करने वाले है।
- बाजार की जरूरत: मार्केट में अधिक रेंज वाली और फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार की मांग जायदा हो रही है, ये एक कारण है।
- वैश्विक प्रतिस्पर्धा: यानी कई सारी कंपनी ने अपने कार को दूसरे लोगो से बेहतर बना में लगे है, अगर MG भी अपनी कारों में समय अनुसार बदलाव नहीं करता है, तो उसकी कारों को कोई नहीं खरीदने वाला है, ये भी एक मुख्य कारण है।
- नवीनतम तकनीक: MG ZS में कम टेक्नोलॉजी है जिसके कारण कंपनी ने टेक्नोलॉजी कंपटीशन को देखते हुआ ये फैसला किया है।
तो दोस्तो इस कार का नाम क्यों बदला जा रहा है, कैसी कार होगी इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिला है तो कैसा लगा ये पोस्ट कमेंट जरूर करे।
0 टिप्पणियाँ