Nissan Magnite New facelift 2024: Full Details, and price ।

 ये कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है और ये बहुत किफायत दामों में लॉन्च होने वाली है जिसे अधिकतर लोग खरीद सकते है तो चलिए इसके बारे में बात करते है

2024 Nissan Magnite new Facelift Full Detail"


Nissan Magnite New Facelift: में दमदार फीचर्स और डिजाइन के साथ ।

इस कार के पिछले मैग्नाइट से कुछ फीचर्स आपको अपग्रेड किए गए है लेकिन इंजन में बदलाव नहीं किया गया है तो चलिए हम इसके एक्सटीरियर,इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करते है

Nissan Magnite New Facelift 2024:Exterior Features And Design!

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर फीचर्स और डिजाइन की बात करे तो इसे आपको पिछले वाले मॉडल्स से ग्रिल और बंपर को अपग्रेड किया गया है उससे स्टाइलिश लुक दिया गया है जिससे वो दिखने में प्रीमियम लगे , साथ ही इसमें नया alloy wheel दिया जाएगा जो पिछले वाले magnite से बेहतर लुक बनाएगा और इसे आपको रीडिजाइन led tail lamp दिया जाएगा प्रीमियम लुक के साथ और भी बदलाव किए गए है इसे स्टाइलिश बनाने के लिए ।

2024 Nissan Magnite new Facelift Exterior Features and Design"


"2024 Nissan Magnite new Facelift Rear Exterior Features and Design"


New Nissan Magnite Facelift 2024: Interior Features And Design!

इस गाड़ी के इंटीरियर में भी बहुत कुछ बदलाव किए गए है इसमें आपको केबिन के लिए नया टैन और ब्लैक -टोन अफॉल्स्टरी दिया गया है इसे एक बड़ा सा इन्फोटेनेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसमे वायरलेस एप्पल कार्पले और एंड्रॉयड ऑटो शामिल होगे इसमें आपको नए फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जो ड्राइविंग को बहुत ही शानदार बनाएगा , वायरलेस चार्जिंग, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ,इंटीग्रेटेड एयर पियोरिफयार और एंबियंट लाइजिंग देखने को मिलेगा ये सभी फीचर्स इंटीरियर को एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक प्रदान करेगी।

"2024 Nissan Magnite new Facelift Interior Features and Design"



New Magnite Facelift 2024: Safety Features!

इसमें पिछले वाले कार से सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाया गया है इसे आपको 6 एयरबैग्स,ADAS, Abs With EBD,ESC और ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिए जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है ।


NIssan Magnite Facelift 2024: Powertrain Options!

इसमें आपको दो इंजन विकल्प दिए जायेंगे जो पिछले वाले मॉडल्स दिया गया था वही इंजन इसमें भी दिया जाएगा इसे बदलाव नहीं किया जाएगा तो चलिए  उन दोनो इंजन के बारे में बात करते है।



1. 1.0 L नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो लगभग 72 bhp का पावर जेनरेट करेगा और 96 Nm का टॉर्क पैदा करेगा इसमें 5- स्पीड मैनुअल या 5- स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिए जा सकते है।

"2024 Nissan Magnite new Facelift Natural Aspirated Prtrol Engine"



2. 1.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 100 bhp का पावर और 160 NM का टॉर्क पैदा करेगा इसमें 5- स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है।

"2024 Nissan Magnite new Facelift Tarbo charged petrol engine"



New Nissan Facelift 2024: प्राइस

 इस कार की प्राइस की बात करे तो ये 6 लाख रुपए स्टार्टिंग प्राइस है और ये एक्सशोरूम प्राइस है इसके टर्बो चार्ज्ड वेरिएंट 9.19 लाख से 11.5 लाख तक की कीमत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ