"टाटा टियागो EV ने छुआ 50,000 यूनिट्स का माइलस्टोन: जानें वेरिएंट्स, बैटरी, और रेंज "
तो दोस्तो, टाटा की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV हाल ही में 50,000 यूनिट्स का बिक्री को पार की है ये कार सितंबर,2022 में लॉन्च हुई थी और इस कार को भारतीय लोगों को काफी अच्छा प्यार मिला. अब हम इसके बारे में चर्च करते है चलिए शुरू करते है।
Tata Tiago EV: Varient
इस कार के चार वेरिएंट है जो ग्राहकों को अपने अनुसार चुनने का विकल्प प्रदान करती है जिस किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होता है, ग्राहक अपना बजट,फैमिली,रंग और रेंज को देखते हुए। अपना विकल्प चुनता है तो चलिए कौन कौन से है, ये चार वेरिएंट उनका नाम देखते है।
- XE
- XT
- XZ+
- XZ + LUX
Tata Tiago EV: Colour
इस कार में आपको पांच रंग का विकल्प देखने को मिलता है जो ग्राहकों को अपने पसंद अनुसार चुनने का विकल्प देती है।
- Teal Blue
- Daytona Grey
- Tropical Mist
- Pristine White
- Midnight Plum
Tata Tiago EV: Batter And Range
इस कार में आपको दो बैटरी विकल्प देखने को मिलेगा, जो इसे अलग अलग रेंज प्रदान करते है, जिस ग्राहक अपना जरूरतों कर अनुसार बैटरी विकल्प चुनता है।
- 19.2 Kwh बैटरी पैक: इस बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग पर आपको लगभग 250 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है, ये रेंज अभी के अनुसार आपको कम लग सकते है, लेकिन उस समय में ये कार बहुत अच्छी थी। लेकिन इसके लाइनअप में अभी बहुत सारी इलेक्ट्रिक कार आने वाली है जो आपको रेंज के साथ साथ फीचर्स लोडेड कार आने वाली है, जैसे टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार, Tata siera, और भी कार आ गई है। जैसे टाटा nexon ev ये कार मार्केट में अवेलेबल है और टाटा Tiago इसका भी फेसलिफ्ट आ सकता है जो पिछले वाली Tiago से बहुत आगे होगी.
- 24 kWh बैटरी पैक: इस बैटरी पैक के साथ आपको जायदा रेंज में अंतर देखने को नहीं मिलेगा, केवल 25 किलोमीटर का ही अंतर है। 19.3 kwh का बैटरी 250 किलोमीटर का रेंज देती है, और ये 275 किलोमीटर का ही रेंज देती है तो रेंज में जायदा कोई फर्क नहीं है।
Tata Tiago EV:Charging
Tata Tiago Ev, के चार्जिंग के लिए फास्ट और सामान्य चार्जिंग दोनो का विकल्प देता है, जिससे ग्राहक को कोई भी कही पर भी जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।
0 टिप्पणियाँ