Skoda Elroq 2025: Electric SUV with India Price, Release Date, and Advanced Features के बारे में नीचे पढ़े!
2025 Skoda Elroq ये कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जो ये Skoda karoq और Enyaq इन दोनो कारो के बीच का कार होने वाली है यानी कि इन दोनो कारो में से कुछ कुछ चीजें इस कार में लिए जायेंगे जैसे एक इलेक्ट्रिक कार है और दूसरा कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है तो Skoda Elraq एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बनेगी, इस कार को volkswagon group के MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है,आइए हम इसके सारे पहलू के बारे में बात करते है जो ऊपर हमने लिखा है
Skoda Elroq 2025: Powertrain
ये कार कई वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली है जैसे Elraq 50,60,85 और 85x जैसे वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली है ये कार सिंगल और ड्यूल मोटर में उपलब्ध होने वाल है इस कार में वेरिएंट के अनुसार पावर और टॉर्क पैदा होगा, इस कार में एक एवरेज 170 HP से 285 HP तक power पैदा कर सकता है और वहीं टॉर्क की बात करे तो 310 nm से 460 nm तक का टॉर्क पैदा कार सकता है इस कार में आपको वेरिएंट के अनुसार अलग अलग बैटरी पैक मिल सकता है इसमें आपको 52 kwh से 77 kwh का बैटरी मिल सकता है लेकिन ड्यूल मोटर में आपको इस भी अधिक KWH का बैटरी मिल सकता है वहीं रेंज की बात करे तो ये आपको 400 km से 550 km का रेंज प्रदान कर सकती है इसके चार्जिंग की बात करे तो आपको इसमें फास्ट चार्जिंग सीपोर्ट देखने को मिल सकती है जो 10% से 80% तक का चार्जिंग लगभग 20 से 30 मिनट में कर देगा
Skoda Elroq 2025: Exteriour और interiour Advanced Features
इस कार का द साइन की बात करे तो इसके डिजाइन को बनाने में ''Modern solid'' डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग किया जाएगा इसका मतलब हुआ कि एक ऐसा डिजाइन जो देखने में आधुनिक और मजबूत हो इसका बाहरी में एयरोडायनेमिक डिजाइन होगा और इसके डिजाइन को बनाने में सस्टेनेबल मटेरियल का उपयोग किया जाएगा जिससे ये एक लुक के साथ साथ इको - फ्रेंडली भी होगा क्योंकि ये जो सस्टेनेबल मटेरियल होगा वो रिसाइकिल किए गए मटेरियल होगे,बात करे इसके फ्रंट की तो उसमें आपको ग्रिल के जगह एक चिकने ब्लैक पैनल देखने को मिल सकता है जो इस कार को एक लक्जरी कार जैसी बनाएगा इसमें आपको 19 से 21 इंच का एक स्टाइलिश एलॉय व्हील देखने को मिल सकता है
Skoda Elroq 2025: interiour
इस कार के इंटीरियर की बात करे तो आपको 13 इंच का इंफोटेनमेंट देखने को मिल सकता है साथ ही आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा, इसके अन्दर इको फ्रेंडली मटेरियल का उपयोग किया जाएगा यानी रिसाइकिल किए गए चीजों का उपयोग किया जाएगा आपको इसमें लगभग 470 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल सकता है जिसे 1580 लीटर तक बढ़ाया जाए सकता है इसके साथ ही आपको प्रयाप्त मात्रा में लेगरूम और हेडरूम देखने को मिल सकता है ये कार 5 - सीट में देखने को मिल सकता है साथ ही इसमें आपको एंबिएंट लाइटिंग भी देखने को मिल सकता है
Skoda Elroq 2025: Safety Features
Skoda Elroq 2025 में आपको कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जैसे आपको इस कार में आपको ADAS,9 एयरबैग्स,ABS,EBD,ESC और High Hill Control जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकता है
Skoda Elroq 2025: Electric SUV With India Price And Release Date
इस कार की भारत में कीमत की बात करे तो ये कार भारत में 25 से 30 लाख ex showroom पर देखने को मिल सकती है इस कार की लॉन्च डेट या release date की बात करे तो ये कार आपको 2025 में देखने को मिल सकती है
तो इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपको हमेशा स्वागत रहेगा autobogaster.कॉम पर !
0 टिप्पणियाँ