नवंबर 2024 में लॉन्च होने वाली नई कारें: स्कोडा Kylaq, मारुति डिज़ायर, मर्सिडीज AMG C63 SE, महिंद्रा XUV.e8 और मारुति EVX

 नवंबर 2024 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में धमाकेदार लॉन्च

त्योहारी सीजन खत्म हो गया, जिसमें बहुत सारे कार फेस्टिव एडिशन के नाम से लॉन्च किया गया,साथ कई सारे कारों पर आपको नगद छूट देखने को मिल रहा था, लेकिन अब नवंबर का महीना आ गया है, जिसमें कई सारे कार लॉन्च होने वाली है भारत में, तो आइए हम उन कारों के बारे में बात करते है.

  • Skoda Kylaq
इसको लोग कह रहे है कि ये स्कोडा की सबसे किफायत एसयूवी कार होने वाली है, इसको 6 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा, यानी छठ पूजा से एक दिन पहले, ये सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी और इसकी माध्यम से कंपनी कमानी चाहती है, इसमें आपको 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, और इसमें आपको 6 - स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाएगा. इसके फीचर्स की बात कार तो इस कार में आपको मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेगे,जैसे आप नीचे देख सकते है प्वाइंट में लिखा जा रहा है.
  • स्प्लिट हैडलाइट 
  • नई एलईडी टेललाइट
  • ब्लैक - आउट एलॉय व्हील का प्रीमियम और स्टाइलिश सेट देखन को मिल जाएगा.
  • वेंटीलेटर फ्रंट सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिल जाएगा.
 
नवंबर 2024 में लॉन्च होने वाली नई कारें: स्कोडा Kylaq, मारुति डिज़ायर, मर्सिडीज AMG C63 SE, महिंद्रा XUV.e8 और मारुति EVX


Maruti Desire

ये कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार का लगभग 50% शेयर केवल इस कंपनी के पास है क्योंकि ये दोनो कार बनती है, महंगी और सस्ती दोनो जिससे इस कंपनी का कार आप अमीर और गरीब साबी के पास दिख सकते है. 
इसलिए मारुति ने अपना एक नए पीढ़ी का डिजायर को लॉन्च कर रही है, जिसे 2024, 11 नवंबर  को किया जाएगा, ये कार डिजायर के चौथी पीढ़ी का कार होने वाली है, जिसमें आपको पिछले पीढ़ी वाली कारों से आधुनिक डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलेगा, इसमें आपको 1.2 लीटर - Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 80 bhp का पावर और 112 Nm का टॉर्क उत्पन करता है. 
नवंबर 2024 में लॉन्च होने वाली नई कारें: स्कोडा Kylaq, मारुति डिज़ायर, मर्सिडीज AMG C63 SE, महिंद्रा XUV.e8 और मारुति EVX


  • मर्सिडीज AMZ C63 SE परफॉर्मेंस:
इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, इसको 12 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद 2024 में मर्सिडीज का कोई भी कार लॉन्च नहीं होगी, इसके V8 इंजन को अपग्रेड करके माइल्ड हाइब्रिड के साथ चार सिलेंडर के साथ टर्बो - पेट्रोल में बदल दिया गया है, तो 670 bhp का पावर और 1020 Nm का टॉर्क उत्पन करेगा. और आप सभी जानते है, की इसका डिजाइन कैसा होगा, फ्यूचरिस्टिक, प्रीमियम,लक्जरी और स्टाइलिश होगा, ये साभ चीजों के लिए ऐसा ही पैसा भी लगेगा. तो अपना अपना बजट देखकर ले लीजिएगा.
मर्सिडीज AMZ C63 SE परफॉर्मेंस:


  • महिंद्रा XUV e8:
ये कार महिंद्रा XUV 700 का नया अवतार है, जिसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में फिर से लाया जा रहा है, इसके इंजन वेरिएंट को काफी पसंद किया गया, इससे को देखते हुए इसके  इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लाया जा रहा है, इसको 26 नवंबर,2024 को लॉन्च किया जाएगा, इसका डिजाइन और फीचर्स आधुनिक होने वाला है, इसमें आपको तीन स्क्रीन सेटअप देखने को मिलेगा, और कई सारी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक के लिए सामग्री को लगाया गया है जिसके बार में अभी जायदा जानकारी नहीं दिया गया है.

मर्सिडीज AMZ C63 SE परफॉर्मेंस:


  • मारुति EVX:
ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक  कार है, इसको कल यानी 4 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है, इसके बारे में कल पूरा जानकारी देखने को मिलेगा, तो आप कल इसके बार में पढ़ सकते है आप हम फॉलो कर लीजिए, साथ ही आपको इसके कुछ चीजों के बारे में बता देता हु,  इसमें आपको 60 KWH का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो एक बार फुल चार्जिंग करने पर लगभग 550 किलोमीटर का रेंज देखने को मिल जाएगा.

मर्सिडीज AMZ C63 SE परफॉर्मेंस:



तो दोस्तो, ये पांच कार 2024, नवंबर के महीने में लॉन्च होने वाली है, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप हमे फॉलो कर सकते है. धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ